प्रयागराज की बेटियों ने बढ़ाया मान
जैनुल आब्दीन प्रयागराज। यूपी बोर्ड 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रयागराज टॉप 50 जिलों में शामिल नहीं है। 2023 में प्रयागराज 44 वें स्थान पर था, तब यहां 76.60 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए,लेकिन इस बार प्रयागराज 52 वें स्थान पर आया। हालांकि परीक्षा परिणाम यहां का 81.87 फीसदी रहा। वहीं हाईस्कूल में पिछली बार प्रयागराज

तीसरे स्थान पर था जो इस बार दूसरे स्थान पर पहुंच गया। कौशाम्बी जिले की बात करें तो वह इंटरमीडिएट की परीक्षा में (85.03 फीसदी) 31 वें और प्रतापगढ़ (81.33 फीसदी) 57 वें स्थान पर रहा।
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल में बेटियों ने प्रदेश में नाम रोशन किया है। प्रयागराज के श्रेया मिश्रा छठवीं रैंक 96.80ः एसपी इंटर कॉलेज, सिकरो कोरांव प्राप्त किया। इसके साथ ही आशिका सिंह छठवीं रैंक 96.80 विकास इंटर कॉलेज, पालनगर,सहसों और रिमझिम पटेल छठवीं रैंक 96.80 बच्चा राम यादव कालेज, भुलई का पुरा रहीं। सिविल लाइंस न्याय मार्ग स्थित ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 24 छात्रों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में सहभागिता की 11 छात्र प्रथम श्रेणी में एवं 12,छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
What's Your Reaction?






