अपर जिला जज ने जिला कारागार में बंदियों की रिहाई से सम्बन्धित दायित्वों के निर्वहन के संबन्ध में दिया प्रशिक्षण

विशाल त्रिपाठी प्रतापगढ़ । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के  निर्देशानुसार, जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के आदेशानुसार जिला कारागार में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल  द्वारा अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी कैमपेन की सफलता हेतु एलएडीसीएस के अधिवक्ताओं, जेल विजिटिंग लायर्स एवं जिला कारागार में निरुद्ध चयनित पी एल वी को बंदियों की रिहाई से सम्बन्धित दायित्वों के निर्वहन के संबन्ध में प्रशिक्षण दिया गया ।

अप्रैल 17, 2024 - 22:53
 0  157
अपर जिला जज ने जिला कारागार में बंदियों की रिहाई से सम्बन्धित दायित्वों के निर्वहन के संबन्ध में दिया प्रशिक्षण
अपर जिला जज ने जिला कारागार में बंदियों की रिहाई से सम्बन्धित दायित्वों के निर्वहन के संबन्ध में दिया प्रशिक्षण

सचिव नीरज कुमार बरनवाल ने बताया कि उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय द्वारा समय समय पर जारी निर्णयों के महत्वपूर्ण अंशों तथा एस ओ पी को संकलित कर जनपद न्यायालय की बेवसाइट पर अपलोड किया जाना है । इस सम्बन्ध में यू टी आर सी के संबन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई । इस अभियान में किस श्रेणी के बंदियों को लाभ दिलाया जा सकता है उसके लिए विस्तार से बताया गया।

बंदियों को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के सम्बन्ध में बताया गया । इस अवसर पर तीन चक्रों में टेक्निकल सेशन का आयोजन करके प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर रिशोर्स पर्सन के रूप में अपर जिला जज एफ टी सी सुमित पंवार ने यू टी आर सी  के अन्तर्गत आने वाले बंदियों के संबन्ध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे अभियान चलाकर पात्र बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता दिलाई जाएगी। इस अवसर पर जेलर अजय कुमार सिंह, उप जेलर आफताब अंसारी एवं शारदा देवी, विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट जेल विजिटर , महावीर प्रसाद यादव चीफ लीगल डिफेन्स कौंसिल, अभय सिंह डिप्टी चीफ, तजीन फातिमा ज्योति शुक्ला, असिस्टेंट लीगल डिफेन्स कौंसिल, डा0 प्रवीन रंजन सहित जेल के पी एल वी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow