राम भक्तों द्वारा रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

विशाल त्रिपाठी रानीगंज - रानीगंज तहसील के बीरापुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद चौबे अध्यक्ष राम जन्मोत्सव समिति बीरापुर के नेतृत्त्व में राम भक्तों नें हाथों में भगवा झंडा लेकर राम नवमी के अवसर पर बुधवार को दोपहर बाद बीरापुर गाँव से शोभा यात्रा निकाली।शोभा यात्रा में युवाओं का जोश देखते ही बनता था।राम भक्त गाजे-बाजे के साथ राम धुन पर नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे।एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम,जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा वातावरण।

राम भक्तों द्वारा रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
Grand procession taken out by Ram devotees on the occasion of Ram Navami

शोभायात्रा पूरे गाँव का भ्रमण करने के बाद बीरापुर बाजार में बने सभा स्थल पर आकर रुक गयी,जहाँ पर डॉ.रवि जायसवाल द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।श्री राम की महत्ता पर राजेश्वर आजाद,शशिभाल त्रिपाठी नें अपना बिचार रखा।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तीन जिलों के सर संघ चालक रमेश तिवारी ने सभा मे अपनी बात रखते हुये भगवान रामनके चरित्र का बखान किया।


सभा की अध्यक्षता कर रहे भिलाई छत्तीसगढ़ के विश्व हिंदू परिषद के नेता बबलू चौबे ने सनातन धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये अपने विचारों के माध्यम से प्रभु श्री राम का गुणगान किया।कार्यक्रम का संचालन ललित पाण्डेय ने किया।इस मौके पर बीरापुर प्रधान ईश्वर चन्द्र जायसवाल,राम जन्मोत्सव समित बीरापुर के उपाध्यक्ष राजेश मिश्र,हरिराम मिश्र,वेद प्रकाश सिंह,बसन्त लाल,कैलाश नाथ,फूलचन्द्र,विकास उमर,आकाश उमर, गोपाल जायसवाल,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।सुरक्षा के लिए चौकी इंचार्ज प्रभांशु कुमार राय,हेड कांस्टेबल राजेश यादव सहित फतनपुर पुलिस उपस्थित रही