लखनऊ में पहला अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल-बास्केटबॉल क्लस्टर: 75 टीमों की जबरदस्त टक्कर
लखनऊ में जारी प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 75 टीमें दमखम के साथ भिड़ीं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के तत्वावधान में राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल / बास्केटबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता 2024-25 में खिलाड़ियों का जोश और जज्बा देखने लायक है। 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चल रही इस बहु-प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से कुल 75 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें कुल 1341 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 336 महिला खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं।
प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ के 32वीं वाहिनी पीएसी, 35वीं वाहिनी पीएसी, SAI लखनऊ और रिजर्व पुलिस लाइन में किया जा रहा है। 8 और 9 अप्रैल को हुए मुकाबलों में खेल भावना, तकनीकी कौशल और टीम वर्क का जबरदस्त नजारा देखने को मिला।
हैंडबॉल मुकाबले: तकनीक और ताकत की टक्कर
32वीं वाहिनी पीएसी में हुए हैंडबॉल मैचों में पंजाब की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं कर्नाटक और राजस्थान ने भी दमदार प्रदर्शन कर अपनी पकड़ मजबूत की। पुरुष वर्ग में एसएसबी ने आंध्र प्रदेश को 70-23 से हराया, जबकि महिला वर्ग में गुजरात ने झारखंड को 17-03 से हराया।
रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में उत्तर प्रदेश, केरल, हिमाचल और तमिलनाडु की टीमें विजयी रहीं। खासतौर पर उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को 50-16 के बड़े अंतर से हराया।
बास्केटबॉल मुकाबले: रफ्तार और रणनीति की भिड़ंत
SAI लखनऊ और 35वीं वाहिनी पीएसी में हुए बास्केटबॉल मुकाबलों में सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और एसएसबी की टीमें विजयी रहीं। महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने तमिलनाडु को 51-14 से हराकर सबको चौंका दिया।
आईटीबीपी, हिमाचल और उत्तराखंड ने पुरुष वर्ग में बेहतरीन खेल दिखाया। राजस्थान महिला टीम ने भी झारखंड को 61-40 के अंतर से हराया।
अनुशासन, उत्साह और एकजुटता की मिसाल
इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी न केवल खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि अनुशासन, उत्साह और खेल भावना की मिसाल भी कायम कर रहे हैं। आयोजन स्थल पर दर्शकों की उपस्थिति और खिलाड़ियों के जोश से वातावरण उत्साहपूर्ण बना हुआ है।