देखिये ...चकबन्दी लेखपाल की करतूते हुए कैमरे में कैद

आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकर नगर - जिलाधिकारी अविनाश सिंह के लाख कोशिश के बाद भी भ्रष्टाचार का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला तहसील क्षेत्र जलालपुर का है जहां पर चकबंदी लेखपाल द्वारा ₹20000 रुपया घूस लेने का मामला सामने आया है
VIDEO - https://youtube.com/shorts/QGjFsmrXUy8?feature=share
तथा पैसा लेते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है बताया जाता है कि चकबंदी लेखपाल गणेश गुप्ता ग्राम पंचायत चौदहप्राश में हो रही चकबंदी के बाबत मजदूर किस्म के व्यक्ति से पूजन व अच्छे लाल से ₹20000 लिया और कहा कि आपका चक ज्यादा मालियत से हटाकर कम मालियत पर बैठा दी जाएगी जिससे आपके भूमि का रखवा बढ़ जाएगा।
जबकि जलालपुर तहसील में अब तक आधा दर्जन लेखपाल घूस लेते हुए रंगे हाथों एंटी करप्शन की टीम द्वारा पकड़े जा चुके हैं फिर भी बिना डर भय के इस तरह योगी सरकार मे लेखपालों द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
What's Your Reaction?






