कौशाम्बी जिले के माढो गांववासियों ने मतदान का किया बहिष्कार, एसडीएम - सीओ मनाने में जुटे

(अजय श्रीमाली (एडवोकेट) कौशाम्बी। कौशाम्बी जिले के माढो गांववासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।

कौशाम्बी जिले के माढो गांववासियों ने मतदान का किया बहिष्कार, एसडीएम - सीओ मनाने में जुटे
मतदान का किया बहिष्कार

मतदान बहिष्कार की सूचना पर माढो गांव एसडीएम, सीओ सिराथू पहंुचे एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि एसडीएम के लाख कहने के बावजूद भी माढो गांव के मतदाता मतदान करने को तैयार नहीं हुये है। ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे लाइन क्रास करने के लिए रास्ता न होने के चलते मतदान का बहिष्कार किया गया है। बताते चले कि यह मामला लोकसभा क्षेत्र संख्या 50 कौशाम्बी के सिराथू तहसील अंतर्गत बूथ नंबर 315 ग्राम पंचायत माढो गांव का है।