भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की101वीं जयंती पर सवितासमाज का गरिमामय आयोजन

सविता समाज ने कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई, पार्क का नामकरण उनके नाम पर करने की अपील।

जनवरी 24, 2025 - 20:12
जनवरी 24, 2025 - 20:17
 0  12
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की101वीं जयंती पर सवितासमाज का गरिमामय आयोजन
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की101वीं जयंती पर सवितासमाज का गरिमामय आयोजन

लखनऊ। सविता समाजयुवा संस्थान ने24 जनवरी को भारतरत्न जननायक कर्पूरीठाकुर जी की101वीं जयंती भव्यता सेमनाई। यह आयोजनजननायक कर्पूरी पार्क, सेक्टर-एच, नीरानर्सिंग होम परिसरमें आयोजित कियागया।

कार्यक्रम की शुरुआत सविता समाज युवासंस्थान की अध्यक्षाराधारानी और क्षेत्रीयसभासद नुपूर सुनीलशंखधर द्वारा कर्पूरीठाकुर जी कीप्रतिमा पर पुष्पांजलिअर्पित करने सेहुई। इस अवसरपर समाज केप्रमुख नेता औरविधायक रामचंद्र प्रधान, भाजपानेता अनिल सेन,समाजवादी नेता संजयविद्यार्थी, सविता महासभा केअध्यक्ष आर.पी.सविता सहित अन्यगणमान्य लोग उपस्थितरहे।

विधायक की अपील : कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र प्रधान ने कहाकि सविता समाजयुवा संस्थान द्वाराहर साल इसजयंती को बड़ेउत्साह से मनानासराहनीय है। उन्होंनेक्षेत्रीय सभासद से पार्कका नाम जननायककर्पूरी ठाकुर जी केनाम पर करनेऔर एक पुस्तकालयभवन के निर्माणकी मांग की।साथ ही, मूर्तिपर छत औरअन्य निर्माण कार्यपूरा होने परसंस्थान को बधाईदी।

समाज को संगठित करने की पहल : भाजपा नेता अनिलसेन ने अपनेसंबोधन में कर्पूरीठाकुर जी कोश्रद्धांजलि देते हुएकहा कि संस्थानद्वारा समाज कोसंगठित करने काप्रयास सराहनीय है। उन्होंनेयह भी आश्वासनदिया कि वहसमाज के लिएहमेशा खड़े रहेंगे।संस्थापक की याद समाजवादी नेता संजय विद्यार्थी ने संस्थापकस्वर्गीय अनूप वर्माको याद करतेहुए कहा किइस पार्क मेंआज जो आयोजनहो रहा है,वह उनकी मेहनतका परिणाम है।उन्होंने संस्थान को समाजको मुख्यधारा मेंलाने के प्रयासके लिए बधाईदी।

सांस्कृतिक और सामूहिक आयोजन कार्यक्रम में सांस्कृतिकप्रस्तुतियां दी गईं,जिनमें हितेश भारद्वाज औरउनके सहयोगियों नेअपनी कला काप्रदर्शन किया। नंदवंशी प्रेरणास्रोत संगठन औरदिनेश ठाकुर केनेतृत्व में एकपदयात्रा का आयोजनहुआ। यह यात्रानीरा नर्सिंग होमसे शुरू होकरजननायक कर्पूरी पार्क परसंपन्न हुई।

पदाधिकारियों का सम्मान : कार्यक्रम में उपस्थितअतिथियों को शॉलऔर मोमेंटो देकरसम्मानित किया गया।सविता समाज युवासंस्थान के विभिन्नपदाधिकारियों, जैसे महासचिवबुद्ध प्रकाश, कोषाध्यक्षप्रमोद कुमार, और प्रचारमंत्री परविंद शर्मा, नेआयोजन को सफलबनाने में योगदानदिया।

महापुरुष का सम्मान : कार्यक्रम में शामिलक्षेत्रीय सभासद नुपूर सुनीलशंखधर ने कहाकि कर्पूरी ठाकुरजी जैसे महापुरुषकी जयंती मनानागर्व की बातहै। उन्होंने संस्थानको हरसंभव सहयोगका भरोसा दिया।

संस्था की अध्यक्षा का संकल्प : संस्थान की अध्यक्षाराधारानी ने स्वर्गीयअनूप वर्मा केयोगदान को यादकरते हुए कहाकि उनके द्वाराजलाई गई अलखको हमेशा जलाएरखा जाएगा। उन्होंनेकार्यक्रम को सफलबनाने के लिएसभी सहयोगी संस्थाओंका धन्यवाद किया।इस कार्यक्रम मेंसमाज के वरिष्ठनागरिक, महिलाएं और बच्चेबड़ी संख्या मेंउपस्थित रहे। कार्यक्रमका संचालन सवितामहासभा के महासचिवकैप्टन डी.के.श्रीवास्तव ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow