जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में स्वच्छता के संबंध में बैठक
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में स्वच्छता के संबंध में बैठक

आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकर नगर - जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। स्वच्छता ही सेवा कचरा मुक्त भारत (15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इसमें अपनी भागीदारी निभाएं तथा अपने ऑफिस को साफ सफाई करें। स्वच्छता में टॉप 3 को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी व अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एव्ं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित में स्वच्छता का शपथ दिलाया गया -
महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं यी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी।
महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर भारत माता को आजाद कराया।
अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करे।
मैं शपथ लेता / लेती हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा/रहूंगी और उसके लिए समय दूंगा / दूंगी।
हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा/करूँगी।
मैं न गंदगी करूंगा / करुँगी, न किसी और को करने दूंगा / दूंगी
सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरूआत करूंगा / करूँगी
मैं यह मानता / मानती हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही होने देते हैं।
मैं आज जो शपथ ले रहा/रही हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा / करवाऊंगी कि वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा / करुँगी ।
इस विचार के साथ में गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा/करूँगी।
मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।