अंबेडकर नगर: 18 वर्षीय छात्रा का शव तालाब से बरामद, परिजनों में मचा हड़कंप

अंबेडकर नगर : अंबेडकर नगर के थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर में 18 वर्षीय छात्रा का शव घर से महज 200 मीटर दूर स्थित तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

अंबेडकर नगर: 18 वर्षीय छात्रा का शव तालाब से बरामद, परिजनों में मचा हड़कंप
18 वर्षीय छात्रा का शव तालाब से बरामद, परिजनों में मचा हड़कंप

छात्रा तीन दिन से लापता थी। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद सोमवार सुबह शव तालाब में उतराते हुए मिला। मृतका की पहचान अंतिका राजभर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।