मोदी के नेतृत्व में रामराज की स्थापना हो रही है: शाहनवाज हुसैन
जैनुल आब्दीन प्रयागराज। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन का प्रयागराज आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बमरौली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और उनसे भेंट की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में

देश के अंदर रामराज की स्थापना शुरू हो चुकी है और इस रामराज को स्थापित करने के लिए आगामी लोकसभा के चुनाव में अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता जुट जाएं और सभी बूथों पर पर कमल खिलाएं और सभी सीटों को जीताकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाएं।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया की माघ मेला क्षेत्र में आयोजित भारतीय धर्म संघ के कार्यक्रम में उपस्थित हुए तत्पश्चात वाराणसी के लिए रवाना हुए।स्वागत करने वालों में अल्पसंख्यक मोर्चा की संयोजक नवाब खान,राजेश केसरवानी,सैयद उस्मान एजाजुद्दीन मुजीब शबाब खान, सलीम समसुल मुस्तफा आदि लोग रहे।
What's Your Reaction?






