हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस व हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

प्रयागराज। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस व हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डा.ओम प्रकाश ने मेजर ध्यानचंद जी के माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके द्वारा किए गए उपलब्धियां को बताया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डा. भास्कर शुक्ल द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






