किसी भी बीमारी को हल्के में न ले समय से कराए इलाज - डा.एम.पी. सिंह
प्रतापगढ़ - पट्टी तहसील क्षेत्र के आशापुर अठगवा गांव मे अभिषेक मेडिकल एजेंसी उड़ैयाडीह के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान 100 मरीजो का परीक्षण कर निःशुल्क इलाज किया गया और दवा वितरण किया गया।
इस दौरान दोपहर से शाम तक मरीजों की भारी भीड़ लगी रही। इस अवसर पर डा.एम.पी. सिंह फिजीशियन पेट रोग एवं श्वास रोग विशेषज्ञ ने कहा कि पेट रोग श्वास रोग बुखार खासी किसी भी रोग को हल्के मे न ले समय से इलाज कराये। क्यों कि समय से इलाज न कराने पर छोटी सी बीमारी भी जानलेवा साबित हो सकती है। चिकित्सा शिविर के आयोजक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला ध्यक्ष रंजन त्रिपाठी ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती है।
गरीब असहाय बेसहारा की सेवा करना पुण्य का कार्य है। मेरा प्रयास क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों की सेवा के लिए क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों की सेवा करना है। और जिस लायक रहूंगा लोगों की सदैव सेवा करता रहूंगा। रंजन त्रिपाठी के सराहनीय कार्य की सभी तहे दिल से प्रशंसा कर रहे हैं। चिकित्सा शिविर में प्रमुख रूप से रंजन त्रिपाठी, रज्जन तिवारी, महाजन पांडेय, नीलेश कुमार, शिव अचल सिंह, डा.अमर सिंह, जसवंत सिंह, राम सिंह, चंद्रशेखर सिंह, वरुण सिंह, शत्रुघ्न, राम शिरोमणि, राजेंद्र यादव, समाजसेवी,बुद्धिजीवी, क्षेत्रीयजन सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।