विश्व प्री-एक्लेम्पसिया दिवस पर मातृत्व सुरक्षा पर जोर, डॉक्टरों ने बताया समय पर जांच का महत्व
कानपुर में विश्व प्री-एक्लेम्पसिया दिवस पर गर्भवती महिलाओं को समय रहते जांच की आवश्यकता पर किया गया जागरूक।

कानपुर :विश्व प्री-एक्लेम्पसिया दिवस के उपलक्ष्य में कानपुर के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को इस गंभीर रोग के प्रति सतर्क करना और समय रहते इसके लक्षणों को पहचानने की आवश्यकता पर बल देना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. रेनू गुप्ता, विभागाध्यक्ष, ने बताया कि प्री-एक्लेम्पसिया एक ऐसी चिकित्सा स्थिति है जो गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप और मूत्र में प्रोटीन की उपस्थिति के रूप में सामने आती है। यदि इसका समय पर निदान न किया जाए, तो यह मां और शिशु दोनों के जीवन को खतरे में डाल सकती है।
डॉ. रेनू गुप्ता ने आगे बताया कि भारत में मातृ मृत्यु दर का 10-15% हिस्सा इस बीमारी के कारण होता है, जो अत्यंत चिंताजनक है। गर्भावस्था के शुरुआती चरणों में नियमित जांच और रक्तचाप की निगरानी इस बीमारी को समय रहते पकड़ने और उपचार संभव बनाने में सहायक हो सकती है।
कार्यक्रम में डॉ. शैली अग्रवाल, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. सीमा द्विवेदी, डॉ. करिश्मा शर्मा, डॉ. गरिमा गुप्ता, डॉ. रश्मि यादव और डॉ. सुचिता सहित विभाग की अन्य वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने प्री-एक्लेम्पसिया से जुड़े लक्षणों, जोखिम कारकों जैसे मोटापा, पहली गर्भावस्था, आनुवांशिक इतिहास आदि पर प्रकाश डाला।
एक विशेष प्रस्तुति में प्री-एक्लेम्पसिया के लक्षण, जैसे कि सिरदर्द, धुंधली दृष्टि, हाथ-पैरों में सूजन और तेजी से बढ़ता हुआ रक्तचाप, को विस्तार से समझाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को नियमित एंटिनेटल चेकअप करवाने चाहिए, जिससे किसी भी तरह की अनियमितता का तुरंत पता चल सके।
डॉ. रेनू गुप्ता ने कहा, "यदि हम समय रहते प्री-एक्लेम्पसिया की पहचान कर लें, तो हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं। इसके लिए न केवल डॉक्टर बल्कि पूरा समाज जागरूक हो, यही इस दिवस का उद्देश्य है।"
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनके प्रश्नों के उत्तर दिए गए और उन्हें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक तनाव से बचने की सलाह दी गई। इस आयोजन को महिलाओं ने अत्यंत जानकारीपूर्ण और उपयोगी बताया।