महापौर ने किया जूना अखाड़े के साधु महात्माओं का स्वागत
महापौर गणेश केसरवानी ने श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा के साधु संतों का अभिनंदन किया

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। महापौर गणेश केसरवानी ने श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा के नगर प्रवेश पर पूज्य साधु संत महात्माओं का स्वागत किया। उन्होंने चरण वंदन, माल्यार्पण और पुष्प वर्षा के माध्यम से राम जानकी मंदिर, त्रिवेणी रोड पर संतों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि अखाड़े के महामंत्री हरि गिरि महाराज जी ने सभी संतों के साथ मिलकर भगवान श्री राम और माता जानकी का पूजन अर्चन किया।
स्वागत समारोह में महापौर के साथ पूर्व पार्षद विजय वैश्य, राजेश केसरवानी, पार्षद रूद्र सेन जायसवाल, मुकेश कसेरा, उमेश मिश्रा, अमरेश जायसवाल, राजू पाठक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। स्वागत मंच का संचालन अंकुश शर्मा ने किया, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई।