हज़रत इमाम हुसैन और हजरत अब्बास की विलादत पर सल्तनत मंज़िल में अमन व इत्तेहाद की दुआ

लखनऊ के सल्तनत मंज़िल में हज़रत इमाम हुसैन और हजरत अब्बास की विलादत पर अमन, इत्तेहाद व खुशहाली की दुआ की गई।

फ़रवरी 3, 2025 - 13:16
फ़रवरी 3, 2025 - 13:18
 0  14
हज़रत इमाम हुसैन और हजरत अब्बास की विलादत पर सल्तनत मंज़िल में अमन व इत्तेहाद की दुआ

लखनऊ: लखनऊ में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और हजरत अब्बास अलेहिस्सलाम की विलादत के मुबारक मौके पर सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन पर एक भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर शिया-सुन्नी, हिंदू-मुस्लिम सभी समुदाय के लोग एकजुट होकर उपस्थित हुए और श्रद्धा व अकीदत के साथ इस दिन को मनाया।

कार्यक्रम में नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए मिठाई बांटी और बधाई पेश की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हजरत इमाम हुसैन और हजरत अब्बास इंसानियत व इत्तेहाद की मिसाल थे। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही समाज में सच्ची भाईचारे की भावना को बढ़ाया जा सकता है।

इस अवसर पर मुल्क की खुशहाली, अमन व इत्तेहाद के लिए विशेष दुआ की गई। नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा ने कहा कि देश में शांति बनी रहे, दहशतगर्दी का खात्मा हो और समाज में भाईचारा मजबूत हो, यही हजरत इमाम हुसैन और हजरत अब्बास का पैगाम है। उन्होंने घर आए मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और सभी को एकता व प्रेम का संदेश दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow