आर.आर. ग्रुप ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
आर.आर. ग्रुप ने श्यामा प्रसाद अस्पताल के सहयोग से लखनऊ में रक्तदान शिविर आयोजित कर 42 यूनिट रक्तदान किया।
लखनऊ। आर.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, बीकेटी लखनऊ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल और हरि ओम सेवा केंद्र के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का शुभारंभ संस्थान के सचिव चित्रांशु अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल की प्रेरणा से छात्रों और स्टाफ ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शिविर में 42 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, डीन एकेडमिक दुर्गेश वर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर विकास सिंह और हॉस्टल वार्डन महेंद्र सिंह समेत सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल की ओर से डॉ. सपना वर्मा, डॉ. रागिनी सिंह और विवेक सिंह ने शिविर का संचालन किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और रक्तदान के महत्व पर चर्चा की गई।
संस्थान के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है और इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने छात्रों को समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान के सचिव चित्रांशु अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रक्त की आवश्यकता के समय मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में समाजिक उत्तरदायित्व की भावना को बल मिलता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं ने भविष्य में भी रक्तदान करने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?