एनटीपीसी टांडा में 53वें सुरक्षा दिवस पर राष्ट्रीय सुरक्षा माह का शुभारंभ

मार्च 5, 2024 - 07:53
 0  20
एनटीपीसी टांडा में 53वें सुरक्षा दिवस पर राष्ट्रीय सुरक्षा माह का शुभारंभ
एनटीपीसी टांडा में 53वें सुरक्षा दिवस पर राष्ट्रीय सुरक्षा माह का शुभारंभ

5-03-2024, अम्बेडकर नगर, एनटीपीसी टांडा में राष्ट्रीय सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। यह सुरक्षा माह पूरे 30 दिनों तक मनाया जाएगा। 04 मार्च को प्रातः 09.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सुरक्षा पार्क में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय सुरक्षा घ्वज फहराया एवं उपस्थित सारे कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए नील कुमार शर्मा ने कहा कि सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित करना चाहिए ताकि हम परिवार के साथ-साथ संस्था एवं देश के उन्नति में सहायक हो सकें। 

इस वर्ष की सुरक्षा थीम है “ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान दें” । इसके पश्चात सुरक्षा प्रभात फेरी का आयोजन प्रशासनिक भवन से सेवा भवन तक किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं सुरक्षा पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन सप्ताह भर किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow