दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या: पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल

लापता महिला का शव उसके मित्र के कमरे से निर्वस्त्र हालत में बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई

दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या: पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल

अपराध संवाददाता
लखनऊ। कई दिनों से लापता महिला का शव उसके मित्र के कमरे से निर्वस्त्र हालत में बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। आलमबाग की रेलवे स्लीपर ग्राउंड कॉलोनी स्थित सर्वेंट क्वार्टर में महिला का शव खून से लथपथ मिला, और उसके चेहरे पर सिगरेट से दागने के निशान थे। घटना के बाद महिला की बेटी ने पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पारा पुलिस ने 24 घंटे तक मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी की, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

महिला की बेटी ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उसे वापस भेज दिया और मामला दर्ज करने में देरी की। अब पुलिस हत्या के मामले में मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है। फिलहाल दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, और जांच जारी है।