सीएम योगी ने लॉन्च किया महाकुंभ विशेष डेबिट कार्ड
प्रयागराज में सीएम योगी ने इंडियन बैंक का महाकुंभ मेला विशेष डेबिट कार्ड लॉन्च किया, जो सांस्कृतिक धरोहर को सम्मानित करेगा।
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियों के बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन बैंक के महाकुंभ मेला विशेष एटीएम डेबिट कार्ड का अनावरण किया। यह कार्ड न केवल राज्य की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है, बल्कि डिजिटल लेनदेन को भी बढ़ावा देगा।
इस विशेष कार्यक्रम में इंडियन बैंक के लखनऊ और प्रयागराज के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। मुख्य महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि यह पहल राज्य में वित्तीय साक्षरता और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने का कार्य करेगी।
महाकुंभ के दौरान इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को करीब 2 लाख विशेष एटीएम डेबिट कार्ड वितरित करेगा। यह कार्ड महाकुंभ के प्रतीकात्मक लोगो के साथ जारी किया जाएगा और ग्राहकों को शून्य वार्षिक शुल्क पर मिलेगा। इस अनोखी पहल से उत्तर प्रदेश में आर्थिक सशक्तिकरण और डिजिटल ट्रांजैक्शन को नई दिशा मिलेगी।
What's Your Reaction?