विधायक ने किया स्वामी विवेकानंद प्रतिमा का अनावरण

मथुरा। उठो जागो और तबतक मत रुको जबतक लक्ष्य प्राप्त न हो गुलाम भारत मे यह बोलकर युवाओं को जीवन मे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करने वाले स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेणना श्रोत थे। उनके विचारों से युवाओं को सीख लेनी चाहिए उक्त विचार मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी ने मांट रोड तिराहे पर स्व. रामजीलाल अग्रवाल की स्म्रति में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण के दौरान कही।