बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल स्वाहा-ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
निर्मल सैनी रहीमाबाद,लखनऊ।रहीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली के तार टकराने से चिंगारी निकली। इससे किसानों की फसल में आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक तीन किसानों कि लगभग छः बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

मिली जानकारी अनुसार शनिवार को लगभग ग्यारह बजे रहीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सस्पन के वृंदावन गांव में ग्यारह हजार लाइन के तार आपस में टकरा गए। तारों से निकली चिंगारी गेंहू की फसल पर गिर गई। तेज हवा चलने से चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। इससे सस्पन गांव निवासी रामसेवक विश्वकर्मा की लगभग सवा बीघा व सुलेमान की दो बीघा साथ ही नत्था की दो बीघा गेहूं की फसल राख हो गई।
ग्रामीणों ने बुझाई आग - आग का विकराल रूप देख आस पास मौजूद लोगों ने देखा तो इसकी सूचना खेत मालिकों को दी।सूचना पर पहुंचे खेत मालिकों ने ग्रामीणों के मदद से बाल्टियों के माध्यम से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घंटो बाद पहुंची फायर ब्रिगेड - तीन किसानों के खेत में आग लगने की घटना हुई। लपटों व धुएं का गुबार देख आसपास के लोग आग पर काबू पाने में जुट गए। आग की सूचना अग्निशमन केंद्र को सूचना दी गई, लेकिन डेढ़ घंटे बाद फायरकर्मी पहुंचे। इससे पहले स्थिति पर काबू पा लिया गया था।लेकिन तब तक लगभग छः बीघा फसल जलकर राख हो गई थी।
What's Your Reaction?






