उज्जवल रमण सिंह ने किया पहले दिन इलाहाबाद सीट से नामाकंन
जैनुल आब्दीन प्रयागराज। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान के लिए सोमवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य शुरू हो गया। प्रयागराज में पहले दिन इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस व इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जव्ल रमण सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

वाहनों के लंबे काफिले और भारी समर्थकों के साथ कचेहरी पहुंचे उज्ज्वल रमण सिंह ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। उज्ज्वल के सात सपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता मौजूद रहे। पहले दिन सिर्फ उज्ज्वल ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया। पर्चा दाखिले को लेकर कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। कचेहरी की ओर जाने वाले सभी वाहनों को आनन्द हाॅस्पिटल चौराहे से ही रोक दिया जा रहा था।
लोकसभा चुनाव के लिए पहले दिन सिर्फ एक नामांकन इलाहाबाद संसदीय सीट के लिए उज्ज्वल रमण सिंह ने किया। इसके अलावा इलाहाबाद सीट के लिए 19 प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा। इसी तरह फूलपुर सीट के लिए 25 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। उज्जवल रमण सिंह ने तीन सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रस्तावक के तौर पर सपा से मेजा विधायक संदीप पटेल,पूर्व विधयाक हाजी परवेज अहमद,विधान परिषद सदस्य मान सिंह यादव मौजूद रहे। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से अनुग्रह नारायण सिंह, प्रभारी मुकुंद तिवारी,जिलाध्यक्ष सुरेश यादव,शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन,फुजैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी,शेखर बहुगुणा, मनोज पासी सहित आदि नेता मौजूद रहे।