हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष घायल: कार ट्रैक्टर से टकराकर ट्रक से जा टकराई
हादसे में घायल हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष: पार्टी कार्यक्रम में जा रहे थे, इलाज के लिए लखनऊ रवाना, ट्रैक्टर से टकराकर ट्रक से टकराई कार

अम्बेडकरनगर। जिले के आलापुर थाना क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह इलाज के लिए लखनऊ चले गए।
वह आलापुर थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीन पिपरा चौराहे के पास पहुंचे थे, तभी लिंक रोड से सड़क पर चढ़ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और बगल में खड़े गिट्टी लदे ट्रक से राष्ट्रपति की कार टकरा गई।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिलाध्यक्ष और उनके ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला गया. हादसे में दोनों घायल हो गए।
पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद वह एहतियात के तौर पर डॉक्टर से सलाह लेने के लिए लखनऊ रवाना हो गए।