मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनें लोगों की समस्याएं, सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं

जनता दर्शन के दौरान कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि धन की कमी से किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंदों के उच्च स्तरीय इलाज का त्वरित प्रावधान सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में गोसेवा के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। उन्होंने गोशाला जाकर गोवंश को गुड़ खिलाया और प्यार से उनका ध्यान रखा। इस दौरान उन्होंने गुरु गोरखनाथ के दर्शन-पूजन भी किए और अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका।
What's Your Reaction?






