एलायंस क्लब ऑफ नेशनल डिस्ट्रिक्ट 155 द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित
एलायंस क्लब ऑफ नेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

कानपुर। बढ़ती गर्मी के कारण आमजन में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल गई हैं, जिसको देखते हुए एलायंस क्लब ऑफ नेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ. मनमीत सिंह ने बीपी, शुगर व अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की निशुल्क जांच की तथा आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराईं।
डॉ. मनमीत ने बताया कि शुगर और बीपी के मरीजों को अगर रात में स्टैटिन दी जाए तो मरीज को काफी राहत मिलेगी और मृत्यु दर में भी कमी आएगी। आज के शिविर में 96 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
इस अवसर पर डॉ. तृप्त कौर जुनेजा ने लोगों को योग के माध्यम से ब्लड प्रेशर और शुगर को नियंत्रित करने के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि क्लब 21 जून को ओम वाटिका किदवई नगर में शिविर भी लगाएगा।
शिविर में रिंकू भार्गव, जगदीश शक्ति, कंचन मल्होत्रा, डॉ. नूर आलम अंसारी, डॉ. विशाल भार्गव, अभिषेक यादव, कृष्ण कश्यप आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






