एनटीपीसी टांडा के आरोग्यम चिकित्सालय में मनाया गया चिकित्सक दिवस
एनटीपीसी टांडा के आवासीय परिसर स्थित आरोग्य अस्पताल में डॉक्टरों ने मनाया डॉक्टर्स डे
अम्बेडकर नगर। यह दिवस प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. वी.सी. रॉय की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. वी.सी. रॉय ने डॉ. रॉय के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर चट्टोपाध्याय ने सामाजिक विकास में चिकित्सकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए चिकित्सकों एवं सहयोगी स्टाफ को सम्मानित किया तथा उन्हें डॉक्टर्स दिवस की बधाई दी।
महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डॉ. उदयन तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में डॉ. रॉय की जीवनी प्रस्तुत करते हुए कहा कि डॉ. वी.सी.रॉय न केवल चिकित्सा क्षेत्र के एक स्तंभ थे, बल्कि उन्हें प्रथम पंक्ति के सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी जाना जाता था।
उन्होंने एनटीपीसी टांडा प्रबंधन के प्रति उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरोग्य अस्पताल के सभी डॉक्टरों को उनके निस्वार्थ योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (परियोजना) अतुल कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) वी.पी. दुबे, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान, अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं अस्पताल स्टाफ आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?