स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन
जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
अम्बेडकर नगर। स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी के डॉ. विजय बहादुर व डॉ. अभिषेक सिंह ने 45 बालिकाओं की जांच कर दवा वितरित की। चार बालिकाओं को आगे की जांच के लिए सीएचसी कटेहरी बुलाया गया है।
उक्त अवसर पर डॉ. विजय बहादुर ने उपस्थित बालिकाओं को स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा, उन्होंने बताया कि कुछ भी खाने से पहले और बाद में हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए।
डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि जांच के दौरान अधिकांश बच्चों में फोड़े-फुंसी, घमौरियां और पेट दर्द की समस्या पाई गई। इसलिए अगर बच्चों को साफ कपड़े पहनाएं और नियमित रूप से साबुन से नहलाएं तो इस मौसम में होने वाले फंगल इंफेक्शन से बचा जा सकता है।
संस्थान के निदेशक अरुण कुमार शाही ने बताया कि इस मौसम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हम स्वयं साफ-सफाई अपनाकर कई बीमारियों से बच सकते हैं। वहीं एलटी रोहित पांडे ने बच्चों और स्कूल स्टाफ का ब्लड टेस्ट भी करवाया।
जिसमें सभी जांचें सामान्य पाई गईं। बच्चों को कैल्शियम, बी कॉम्प्लेक्स, ओआरएस घोल भी वितरित किया गया।
इस मौके पर संस्थान के चेतन सक्सैना, शंभू लाल मौर्य, राकेश कुमार शर्मा, शैलेश कुमार, स्कूल वार्डन रेनू सिंह, रितु सिंह, सुधा तिवारी, विभा कौशल, रीता वर्मा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?