राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का 3व 4 अगस्त को होगा आयोजन
राज्य की टीम 16,17,18 अगस्त को ताइक्वांडो की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलेगी।
![राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का 3व 4 अगस्त को होगा आयोजन](https://www.anandimail.in/uploads/images/202408/image_870x_66acb25dcb937.jpg)
कानपुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन और द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के संयुक्त तत्वावधान में टीएसएच में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन होने जा रहा है।
3 और 4 अगस्त को होने वाली इस चैंपियनशिप में प्रदेश के 40 जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम के लिए किया जाएगा।
शुक्रवार को द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में आयोजित चैंपियनशिप के संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो समिति के महासचिव एवं इंडिया ताइक्वांडो कोषाध्यक्ष रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 3 व 4 अगस्त को टीएसएच में किया जाएगा।
चैंपियनशिप में सब-जूनियर, कैडेट और जूनियर वर्ग में लड़के और लड़कियों के बीच अलग-अलग मुकाबले होंगे। दो दिवसीय चैंपियनशिप से राज्य की ताइक्वांडो टीम का चयन किया जाएगा।
चयनित राज्य टीम 16,17,18 अगस्त को कानपुर में आयोजित होने वाली ताइक्वांडो की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपना खेल दिखाएगी।
चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के पांच अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान टीएसएच के निदेशक परिचालन पीके श्रीवास्तव और खेल निदेशक आरपी सिंह भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/wow.png)