16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा भूजल सप्ताह-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि भूजल संपदा के महत्व के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 के मध्य वृहद स्तर पर भूजल सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस आयोजन हेतु समस्त विभाग जिला स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं सम्बन्धित विभागों जैसे कृषि सिंचाई, विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, आवास विकास, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, जल निगम, लोक निर्माण, उद्यान, शिक्षा विभाग, विभिन्न विद्यालय आदि के माध्यम एवं सहयोग से इस पुनीत कार्यक्रम को सफल बनाकर इसमें सहभागिता करेंगे। इस वर्ष का मुख्य विचार बिन्दु "जल संरक्षण हेतु प्रयास करें - जल ही जीवन की आशा है" रखा गया है।
उन्होंने भूजल संरक्षण के प्रति जनसहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी विभागों को अपने स्तर पर विद्यालयों, विकासखण्डों एवं कार्यालयों में विधिक जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
What's Your Reaction?






