भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस पर समारोह का आयोजन
नई दिल्ली - उत्तर रेलवे, प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्ली में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी के 134वें जन्म दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक, श्री शोभन चौधुरी, अपर महाप्रबन्धक श्री अजय सिंघल सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर श्री चौधुरी ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर अपने विचार प्रस्तुत किए । उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी के विचारों पर अमल करना चाहिए तथा कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाह करना चाहिए । यह बाबा साहेब को हमारी सच्ची पुष्पांजलि होगी ।
What's Your Reaction?