B Tech- M Tech छात्रों को निःशुल्क कोर्स करायेगा एकेटीयू

Dr. APJ Abdul Kalam Technical University

अक्टूबर 7, 2023 - 04:59
 0  86
B Tech- M Tech छात्रों को निःशुल्क कोर्स करायेगा एकेटीयू
Dr. APJ Abdul Kalam Technical University

आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक और एमटेक के छात्र डाटा एनालिसेस से जुड़े चार कोर्स निःशुल्क कर सकेंगे। यह कोर्स यूएस की डाटा एनालिटिक्स कंपनी क्लिक करायेगी। ऑनलाइन माध्यम से कंपनी के विशेषज्ञ छात्रों को वर्तमान में सबसे ज्यादा मांग वाले चार कोर्स का प्रशिक्षण छात्रों को देंगे। इस ऑनलाइन कोर्स में शामिल होने के लिए छात्रों को 20 अक्टूबर तक पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

ये हैं चार कोर्स
इस समय स्वास्थ्य, उद्योग, विज्ञान सहित हर क्षेत्र में डाटा एनालिस्ट की बेहद मांग है। भारत ही नहीं विदेशों में भी डाटा एक्सपर्ट की जरूरत है। ऐसे में डाटा एनालिस्ट के विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्र प्रवेश लेकर विशेषज्ञता हासिल कर रहे हैं। इसी क्रम में  कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से क्लिक कंपनी के साथ यह कोर्स कराया जा रहा है। कंपनी छात्रों को बिजनेस एनालिस्ट, डाटा आर्किटेक्ट, डाटा एनालिटिक्स और डाटा लिटरेसी कोर्स निशुल्क करायेगी। डीन प्रो0 अरूणिमा वर्मा के अनुसार यह कोर्स छात्रों के कैरियर में काफी फायदेमंद साबित होगा। इसे ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा। कंपनी के विशेषज्ञ छात्रों को ऑनलाइन क्लास में प्रशिक्षण देंगे। कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow